Saturday, October 29, 2011

फर्क (Luck by chance)


सभी इंसान है मगर फर्क सिर्फ इतना है,
कुछ जख्म देते है, और कुछ जख्म भरते है..

हमसफ़र तो सभी है मगर फर्क सिर्फ इतना है,
कुछ साथ देते है और कुछ साथ छोड़ देते है..

प्यार तो सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है
कुछ जान देते है और कुछ जान ले लेते है..

दोस्ती सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है
कुछ लोग निभाते है और कुछ लोग आजमाते है......