Tuesday, May 31, 2011

मुझे मेरा प्यार चहिए. . .

जो बनी है मेरे लिए,
जिस के लिए मैं जी रहा हूँ |
जो कहे हम साथ हैं तेरे,
जिसे देखने के लिए तड़प रहा हूँ |
एक ऐसा दिलदार चहिए,
बस मुझे मेरा प्यार चहिए ||

आने से जिसके फूल भी शर्मा जाये,
चलने से जिसके हवा भी थम जाये |
वो हर वक़्त रहे साथ मैं मेरे,
चाहे सारी दुनियां मुझ से रूठ जाये |
ऐसा ही किसी का एतबार चहिए,
बस मुझे मेरा प्यार चहिए ||


जिस की एक हंसी के लिए,
मर जाने को दिल करे |
जो कह दे एक बार तो,
फिर जीने को दिल करे |
ऐसा ही एक हमसफ़र चहिए,
बस मुझे मेरा प्यार चहिए ||

एक बार मिली थी मुझे वो,
पर पता नहीं कहाँ खो गयी |
अब अगर मिल जाये तो,
उसे कही जाने नहीं दूं |
वो ही खोया प्यार चहिए,
बस मुझे मेरा प्यार चहिए . . . . . . . ||

2 comments: